Edited By Pardeep,Updated: 28 Dec, 2024 10:53 PM
बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
नेशनल डेस्कः बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून और एनडीएमए ने देहरादून जिले को लेकर पेली अलर्ट जारी किया है।
खासतौर पर बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। इसे देखते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं और जआंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।