Edited By Pardeep,Updated: 07 Feb, 2025 12:47 AM
![shayra bano who became an example by fighting against triple talaq met dhami](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_00_46_49307750700-ll.jpg)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बृहस्पतिवार को तीन तलाक के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर चर्चा में आयी शायरा बानो ने मुलाकात की और राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर उनका आभार जताया। उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर की रहने...
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बृहस्पतिवार को तीन तलाक के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर चर्चा में आयी शायरा बानो ने मुलाकात की और राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर उनका आभार जताया। उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर की रहने वाली बानो ने कहा कि यूसीसी लागू होने से राज्य में खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा,‘‘यूसीसी लागू होने से राज्य में महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलेंगे। यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।''
बानो के पति ने उन्हें टेलीग्राम के जरिए तलाक दिया था जिसे उन्होंने उच्चतम न्यायालय में चुनौती थी। लंबी सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार देते हुए केंद्र से इस पर कानून बनाने को कहा था। इस फैसले के बाद बानो देश में मुस्लिम महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गईं।