Edited By Pardeep,Updated: 24 Dec, 2024 11:59 PM
बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद भीषण ठंड से ठिठुर रही 17 गायों को चमोली जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को निचली घाटियों में लाया गया।
गोपेश्वरः बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद भीषण ठंड से ठिठुर रही 17 गायों को चमोली जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को निचली घाटियों में लाया गया।
अधिकारियों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ की बर्फ से भरी गलियों में ठिठुर रही गायों की दुर्दशा पर जिला प्रशासन का ध्यान खींचा जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उन्हें नीचे लाया गया। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ से सभी 17 गायें मंगलवार को वापस लायी जा चुकी हैं।
बदरीनाथ, केदारनाथ सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद से पूरे प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे भीषण ठंड पड़ रही है ।