स्वतंत्रता दिवस के मौके उत्तराखंड में मदरसे पर फहराया उल्टा तिरंगा

Edited By Pardeep,Updated: 16 Aug, 2024 12:48 AM

tricolour hoisted upside down on a madrasa in uttarakhand

उत्तराखंड के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थित दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन परिवार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया गया है। सज्जादा नशीन परिवार के द्वारा अपने आवास पर तिरंगे को उल्टा फहराया गया है।

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थित दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन परिवार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया गया है। सज्जादा नशीन परिवार के द्वारा अपने आवास पर तिरंगे को उल्टा फहराया गया है। 

पास से गुजर रहे वक्त बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा तिरंगे को उल्टा लहराते हुए देखा गया तो उनसे रहा नहीं गया। जिसके बाद उनके द्वारा सज्जादा नशीन परिवार के आवास की छत पर चढ़कर तिरंगे को सीधा फहराया गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें शादाब शम्स तिरंगे को सीधा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

गौरतलब है उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया और यहां परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवादियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राज्यहित में आठ घोषणाएं कीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!