Dhanteras: महालक्ष्मी को Invite करने से पहले करें कुबेर के स्वागत की तैयारी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Oct, 2024 08:52 AM

lakshmi kubera

Dhanteras 2024: धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने का विधान है। उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना जाता है। इस स्थान को जितना हो सके खाली रखें और प्रतिदिन सुबह पानी से धोकर साफ करें। फिर तांबे के बर्तन में गंगा जल लेकर...

Dhanteras 2024: धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने का विधान है। उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना जाता है। इस स्थान को जितना हो सके खाली रखें और प्रतिदिन सुबह पानी से धोकर साफ करें। फिर तांबे के बर्तन में गंगा जल लेकर उत्तर दिशा और तिजोरी में छिड़काव करें, इस उपाय से कुबेर के स्वागत की तैयारी होती है।

PunjabKesari Lakshmi Kubera
Do this things to please mata laxmi and kuber: आम के पत्ताें अथवा बिल्व पत्र का बंधन बना कर मुख्य द्वार पर लगाएं।

PunjabKesari Lakshmi Kubera
मां लक्ष्मी और कुबेर जी का चित्र अथवा श्री रूप उत्तर दिशा की ओर स्थापित करें। इससे उत्तर दिशा सक्रिय होगी एवं धन आगमन में आने वाली समस्त बाधाओं का नाश होगा।

PunjabKesari Lakshmi Kubera
घर के बाहर तथा घर के भीतर चार काेनाें वाला दीया अवश्य जगाएं। राेशनी की ये चार लाै माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर देवता एवं इन्द्र देवता का प्रतीक मानी गई है।  

PunjabKesari Lakshmi Kubera
रंग-बिरंगी रंगाेली से घर को सजाने के लिए पहले ही रंग बना कर रख लें और उन्हें अच्छी धूप दिखाएं।

PunjabKesari Lakshmi Kubera
घर के मुुख्य प्रवेश द्वार पर लाल रंग के सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह आगे व पीछे दाेनाें तरफ बनाएं। सुख एवं समृद्धि का प्रवेश हाे एवं दुख और दरिद्रता घर से बाहर प्रस्थान करें।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!