घर के Main Gate को बनाएं खुशियों का द्वार, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Sep, 2020 08:24 AM

main gate vastu

किसी भी कुशल वास्तु विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में इन उपायों को अपना कर प्रवेश द्वार को खुशियों का द्वार बनाया जा सकता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Shastra Remedies for Home Entrance: किसी भी कुशल वास्तु विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में इन उपायों को अपना कर प्रवेश द्वार को खुशियों का द्वार बनाया जा सकता है। प्रवेश द्वार के ठीक सामने एक आदमकद दर्पण इस प्रकार लगाएं जिससे घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का पूरा प्रतिबिंब दर्पण में बने। इससे घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के साथ घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा पलटकर वापस चली जाती है। द्वार के ठीक सामने आशीर्वाद मुद्रा में हनुमान जी की मूर्त अथवा तस्वीरें लगाने से भी दक्षिण दिशा की ओर मुख्य द्वार का वास्तुदोष दूर होता है। मुख्य द्वार के ऊपर पंचधातु का पिरामिड लगवाने से भी वास्तुदोष समाप्त होता।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

मुख्य द्वार में वास्तु दोष होने पर घर के द्वार पर घंटियों की झालर लगाएं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

घर में तुलसी का पौधा लगाएं और संध्याकाल में नित्य उसके सामने घी के दीपक जलाएं तो समस्त वास्तु दोषों का नाश होता है।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

घर के आसपास हरी दूब उगाई गई हो, तो प्रतिदिन गणेश जी की प्रतिमा पर थोड़ी हरी दूब चढ़ाने से वास्तु दोष दूर होता है।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

सुख-शांति के लिए घर के उत्तरी भाग में धातु से बने कछुए की प्रतिमा रखें, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कम होता है।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

मुख्य द्वार पर क्रिस्टल बॉल लटकाएं और लाल रंग का फीता बांधें।

यदि घर का द्वार खोलते ही सामने सीढ़ी हो, तो सीढ़ी पर पर्दा लगा दें।

मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर अपने सामर्थ्यनुसार रंगोली बनाना या बनवाना शुभ होता है, जो मां लक्ष्मी को आकृष्ट करता है व नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश रोकता है।

PunjabKesari Vastu Shastra Remedies for Home Entrance

 

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!