mahakumb

'अगले 20 सालों के भीतर इन देशों में होगा इस्लामिक रूल', देखें नाम, बाबा वेंगा ने की थी बड़ी भविष्यवाणी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Mar, 2025 12:08 PM

baba vanga prediction  islamic rule in these countries within next 20 years

बाबा वेंगा, जिनका पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, बल्गेरिया की एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं। उन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ सच साबित हुई हैं। जन्म 31 जनवरी 1911 को ओटोमन साम्राज्य के स्ट्रुमिका क्षेत्र...

इंटरनेशनल डेस्क: बाबा वेंगा, जिनका पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, बल्गेरिया की एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं। उन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ सच साबित हुई हैं। जन्म 31 जनवरी 1911 को ओटोमन साम्राज्य के स्ट्रुमिका क्षेत्र में हुआ था। एक दुर्घटना के कारण उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी, लेकिन इसके बाद उनके बारे में कहा जाता है कि उनमें भविष्य देखने की अद्भुत क्षमता विकसित हो गई। बाबा वेंगा की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी के अनुसार, वर्ष 2043 तक यूरोप में मुस्लिम शासन स्थापित हो सकता है। उन्होंने कहा था कि इस समय तक मुस्लिम समुदाय यूरोप में एक बड़ी राजनीतिक शक्ति बन जाएगा। यह भविष्यवाणी मौजूदा जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक बदलावों को ध्यान में रखते हुए की गई थी। हालांकि, इस भविष्यवाणी पर बहस जारी है और कुछ लोग इसे बदलते सामाजिक ढांचे के संदर्भ में देखते हैं।

बाबा वेंगा की अन्य प्रमुख भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो बाद में सच साबित हुईं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

साल 2076 साम्यवादी शासन की वापसी?

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2076 तक दुनिया एक बार फिर साम्यवादी विचारधारा की ओर बढ़ेगी। सामूहिक शासन की ओर वैश्विक बदलाव होगा, जिससे साम्यवाद एक बार फिर ताकतवर हो सकता है।

साल 5079 में क्या होगा दुनिया का अंत?

उनकी अंतिम भविष्यवाणी के अनुसार, वर्ष 5079 में पृथ्वी एक प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह आपदा मानव निर्मित नहीं होगी, बल्कि एक प्राकृतिक घटना होगी। हालांकि इस भविष्यवाणी की सटीकता पर बहस होती रही है, फिर भी यह पृथ्वी और मानवता के अस्तित्व को लेकर चिंताओं को जन्म देती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!