mahakumb

'कभी सपने में भी नहीं सोचा था, मैं पत्नी बनूंगी'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Oct, 2017 05:45 PM

monika shahi rameshnath yogi marriage

ग्रामीण नेपाल में एक लड़के के रूप में जन्मे मोनिका शाही नाथ ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह दुल्हन बनेंगे और उसे एक पत्नी तथा पुत्रवधू के रूप.........

डडेलधुरा: ग्रामीण नेपाल में एक लड़के के रूप में जन्मे मोनिका शाही नाथ ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह दुल्हन बनेंगे और उसे एक पत्नी तथा पुत्रवधू के रूप में स्वीकार किया जाएगा। 40 वर्षीय मोनिका शाही नाथ नेपाल की ऐसी पहली ट्रांसजेंडर शख्सियत बन गए हैं जिन्हें जिला अधिकारियों ने विवाह प्रमाणपत्र जारी किया है। हालांकि देश में इस तरह की व्यवस्था के लिए कोई औपचारिक कानून नहीं है।
PunjabKesari
मई में 22 वर्षीय रमेशनाथ योगी के साथ विवाह रचाने वाले मोनिका शाही नाथ को शुरूआत में यह आशंका थी कि उसके ससुराल वाले अपने परिवार में उसका एक ट्रांसजेंडर के रूप में स्वागत नहीं करेंगे और नेपाल में इस तरह के दंपती को स्वीकृति मिलने के कम ही मामले सामने आए हैं।वर्ष 2015 में ‘अन्य’ के लिए ‘ओ’ जेंडर के साथ पासपोर्ट हासिल करने वाले नाथ ने कहा,‘‘ हम खुश है कि हमें पति और पत्नी के रूप में स्वीकार किया गया।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी की पत्नी बनूंगी और मुझ से पुत्रवधू के जैसे प्यार किया जाएगा।’’  नाथ पश्चिमी नेपाल के एक दूरदराज के गांव में लड़के के रूप में बड़ी हुई थी जिसे मनोज कहकर पुकारा जाता था और उसने कहा कि वह हमेशा कुछ अलग महसूस करती थी।
PunjabKesari
उसने कहा,‘‘ स्कूल में मैं लड़कियों के साथ बैठना चाहती थी और महिलाओं के कपड़े उसे आर्किषत करते थे।’’  बीस वर्ष के आसपास उसने एक महिला के रूप में कपड़े पहनना शुरू किया और अपनी बहन के कपड़े चुराकर वह नजदीक के शहर में कुछ दिनों के लिए रही।  उसने कहा,‘‘ घर से दूर, मैं चुपके से एक औरत बन जाऊंगा। यह विचार मुझे बहुत खुश करता था , लेकिन मुझे अपने परिवार को यह सब बताने का डर था, मुझे लगा कि मैं उन्हें र्शिमंदा करूंगा।’’   योगी के परिवार ने शुरूआत में विरोध जताया लेकिन अब समुदाय ने दंपती को स्वीकार कर लिया है।  नाथ ने कहा,‘‘ मुझे किसी की पत्नी होने का आशीर्वाद मिला है, लेकिन सरकार को कानूनी बदलने की जरूरत है ताकि लोग आसानी से उस व्यक्ति से शादी कर सकें जिससे वे प्यार करते हैं।’’ 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!