Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 05:42 PM

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लूट की घटना सामने आई है। यह घटना पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी (FIA) द्वारा इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में स्थित एक कॉल सेंटर पर की गई छापेमारी के बाद हुई। बताया...
इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लूट की घटना सामने आई है। यह घटना पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी (FIA) द्वारा इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में स्थित एक कॉल सेंटर पर की गई छापेमारी के बाद हुई। बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर चीनी नागरिकों द्वारा चलाया जा रहा था और धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त था।
लूट में जो मिला, वो उठाकर ले गए लोग
जैसे ही FIA के अधिकारी कॉल सेंटर में छापेमारी करने पहुंचे, उनके पीछे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सेंटर में घुस गए और उन्होंने वहां रखी चीजों को लूटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि लोग लैपटॉप, डेस्कटॉप, कीबोर्ड, मॉनिटर और फर्नीचर जैसी चीजें लूटते नजर आ रहे थे। कई लोग तो कटलरी सेट भी उठाकर ले गए। यह लूट रमजान के पवित्र महीने के दौरान हुई, जिससे इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि जवान से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग वहां रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य वस्तुएं उठाकर ले गए। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "पाकिस्तान में रमजान के महीने के दौरान चीनियों द्वारा संचालित कॉल सेंटर को लूट लिया गया, जिसमें लैपटॉप, फर्नीचर और कटलरी चोरी हो गए।" इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में विभिन्न तरह के कमेंट्स आए। एक व्यक्ति ने लिखा, "पाकिस्तान में निवेश करना क्रिप्टो में निवेश करने से भी ज्यादा जोखिम भरा है।"
24 लोगों की गिरफ्तारी

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कॉल सेंटर धोखाधड़ी में लिप्त था और दुनिया भर के लोगों के साथ ठगी कर रहा था। छापेमारी के दौरान 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हालांकि, कुछ लोग मौके से फरार हो गए।
पाकिस्तान में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह की लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले सितंबर 2023 में कराची में एक नए खुले मॉल पर सैकड़ों लोगों ने हमला किया था और वहां से कपड़े चुरा लिए थे। इस दौरान मॉल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था।