mahakumb

आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय बच्चे ने मांगी बिरयानी और चिकन फ्राई, सरकार ने मेन्यू बदलने का किया ऐलान

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Feb, 2025 01:06 PM

kerala to review anganwadi menu after child request for chicken fry

केरल के आंगनवाड़ी में एक बच्चे ने उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई मांगी। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे केरल की स्वास्थ्य महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

नेशनल डेस्क. केरल के आंगनवाड़ी में एक बच्चे ने उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई मांगी। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे केरल की स्वास्थ्य महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

वीडियो में एक बच्चा शंकू अपनी मां से यह कहता हुआ दिख रहा है, जो कह रहा है कि "मुझे आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय 'बिरनानी' (बिरयानी) और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए।" इस मासूमियत भरे अनुरोध को देखकर मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी के मेन्यू को पुनः संशोधित किया जाएगा।

मंत्री का बयान

वीना जॉर्ज ने शंकू, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा- "बच्चे के इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की जांच की जाएगी।" उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ियों में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए कई प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं।

अंडे और दूध की सुविधा

मंत्री ने आगे कहा कि इस सरकार के तहत आंगनवाड़ियों में अंडे और दूध की सुविधा भी सफलतापूर्वक शुरू की गई है। महिला और बाल विकास विभाग के समन्वय से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं।

वायरल वीडियो का असर

यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग शंकू को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश करने के लिए फोन करने लगे। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने भी बच्चे के इस मासूम अनुरोध का समर्थन किया। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि सरकार को जेलों में दोषियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को घटाना चाहिए और बच्चों के लिए आंगनवाड़ियों में बेहतर खाना उपलब्ध कराना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!